Digital Haryana

तलवारबाजी में छाया आकाशदीप दुहन साइंस इंस्टीट्यूट का छात्र

आकाशदीप दुहन साइंस इंस्टीट्यूट कि कक्षा 8 के छात्र सर्वेश कादियान ने फेंसिंग खेल (तलवारबाजी) में शानदार
करते हुए दो गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन करने का काम किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक डॉ अशोक कुमार दुहन ने बताया कि स्कूल के छात्र सर्वेश कादयान ने “जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
यह प्रतियोगिता विश्वकर्मा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक में आयोजित हुई थी। सर्वेश की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि
सर्वेश की प्रतिभा और मेहनत को देखते हुए पुणे हेल्थ एजुकेशन सोसाइ‌टी आफ डिफेंस ने उन्हें एस. आई. (Sub Inspector) पद के लिए चर्यानत किया है। विशेष बात यह है कि कक्षा 12वीं के बाद वे इस पद पर जुड़ सकते हैं और संस्था की ओर से उन्हें निःशुल्क छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
आकाशदीप दुहन साइंस इंस्टीट्यूट के शिक्षकों व स्टाफ की ओर सर्वेश को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। इंस्टिट्यूट में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर डा. सुनीता दुहन, सचिव संतोष मलिक, प्राचार्या अनु राणा सहित विधार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

ALSO READ  नरेंद्र मोदी तक के निजी सचिव रहे Vikram Misri कौन हैं?

Leave a Comment

Diwali 2023 : दिवाली के दिन जरूर घर लाएं इनमें से कुछ चीजें